पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में सोमवार को खेले गए मैच में इनर्जी योगा एफसी और जीएसी ने जीत हासिल की।
गांधी मैदान में खेले गए मैच में इनर्जी योगा एफसी ने मौर्यान आर्सनल एफसी को 3-0 से हराया। खेल के शुरू होते ही इनर्जी योगा एफसी के विमल सोरेन मुर्मू ने गोल दाग कर 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद अमन कुमार ने खेल के 15वें और 35वें में गोल कर इनर्जी योगा एफसी को पहले हाफ में 3-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से गोल करने के कई प्रयास किये गए पर सफलता हाथ नहीं लगी। मौर्यान आर्सनल के विकास कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। सुनील सिंह राणा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस मैच का उद्घाटन किया। अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के मुख्य रेफरी अरुण हांसदा थे जबकि सहायक रेफरी सुनील कुमार, शशि कुमार सुमन, विनोद कुमार थे।
रेलवे स्टेडियम, बख्तियारपुर पर खेले गए मैच में जीएसी ने इलेवन स्टार, मोकामा को 3-1 से हराया। गोल की शुरुआत खेल के दूसरे मिनट में मोकामा के विपिन ने किया। इसके छह मिनट बाद ही आर सोरेन ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद खेल के 17वें मिनट आर सोरेन ने अपना दूसरा और टीम के लिए दूसरा गोल दागा। पहले हाफ में जीएसी ने 2-1 की बढ़त ले ली। खेल के अंतिम क्षण में 81वें मिनट में प्रदीप सोरेन ने गोल कर जीएसी को 3-1 से जीत दिला दी। पार्षद सुमन देवी ने रायसिन सोरेन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच के रेफरी मिथिलेश कुमार, शुभम कुमार, किशन कुमार और हरेंद्र कुमार यादव थे।