24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

72वीं सीनियर राष्ट्रीय ईस्ट जोन बास्केटबॉल चैंपियनशिप कल से पटना में

भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के द्वारा बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 72वीं राष्ट्रीय सीनियर नेशनल ईस्ट जोन महिला-पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज 14 अक्टूबर को होगा। फाइनल 17 अक्टूबर को खेला जायेगा।

इस बात की जानकारी गुरुवार को दानापुर, सगुना खगौल रोड स्थित द ऑरगेनो रिसॉर्ट में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन सचिव विनय कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि राजधानी के पाटलिपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स स्थित बॉस्केटबॉल कोर्ट पर होने वाले इस प्रतियोगिता में बिहार समेत, अंडमान निकोबार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओड़िशा व झारखंड की टीमों के करीब 300 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टीमों में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी विशेष भृगवंशी के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय कोच व रेफरी होंगे। आयोजन सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का मैच लीग कम नाकआउट आधार पर एवं महिला का मैच लीग आधार पर खेले जायेंगे। खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के हॉस्टल में ही की गई है।

प्रतियोगिता के उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में कला संस्कृति व युवा कल्याण मंत्री जितेंद्र राय, जल संसाधन विभाग मंत्री , बिहार सरकार संजय झा एवं मंत्री, कृषि विभाग, बिहार सरकार कुमार सर्वजीत होंगे।

साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह, निदेशक पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक साहू व मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे।

प्रतियोगिता में टेक्निकल डायरेक्टर सह अंतरराष्ट्रीय रेफरी अनूपम शर्मा, झारखंड बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जे पी सिंह संग सभी प्रतिभागी राज्य संघों के अध्यक्ष व सचिव शिरकत कर रहे हैं।

वहीं इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक द ऑरगेनो रिसॉर्ट की निदेशिका रेखा कुमारी ने बताया कि अतिथि खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

प्रेसवार्ता के दौरान बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह, निदेशक, पंचायती राज विभाग, आयोजन चेयरमैन दिलीप कुमार, डायरेक्टर, वैष्णवी इंजीकॉम्स प्रा. लि., द ऑरेगानो रिसार्ट के संचालिका रेखा कुमारी के अलावा आयोजन समिति से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights