रांची। शहर के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा कबड्डी सीरीज मानसून एडिशन के 26वें दिन खेले गए परियार पैंथर्स, अरावली ऐरोस और मुर्थल मैग्नेट्स ने जीत हासिल की। आज खेले गए मैचों के दौरान भारतीय कबड्डी जगत के दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं।
छब्बीसवाँ दिन
10/01/2022
मैच नंबर – 101
पेरियार पैंथर्स बनाम मराठा मार्वल्स
चैलेंजर राउंड के दसवें दिन के पहले मुक़ाबले में हरियाणा के पेरियार पैंथर्स ने उत्तरप्रदेश के मराठा मार्वल्स को हराया।
फाइनल स्कोर: पेरियार पैंथर्स – 59 मराठा मार्वल्स – 24
बेस्ट रेडर – अक्षित धूल (पेरियार पैंथर्स) 14 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – नितेश कुमार (पेरियार पैंथर्स) 7 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अजय गुलिया (पेरियार पैंथर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री तेजस्वी सिंह गेहलोत, अध्यक्ष, राजस्थान कबड्डी एसोसिएशन, श्री कुलदीप दलाल, महासचिव, एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा, कुमार विजय, सचिव, बिहार राज्य कबड्डी एसोसिएशन, चेतन जोशी, सचिव, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 102
अरावली ऐरोस बनाम हम्पी हीरोज
चैलेंजर राउंड के दसवें दिन के दूसरे मुक़ाबले में राजस्थान के अरावली ऐरोस ने हरियाणा के हम्पी हीरोज को हराया।
फाइनल स्कोर: अरावली ऐरोस – 51 हम्पी हीरोज – 36
बेस्ट रेडर – अर्जुन चौधरी (अरावली ऐरोस) 16 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – लोकेश घोसलिया (अरावली ऐरोस) 6 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – परवीन नरवाल (हम्पी हीरोज)
दोनों खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड आदरणीय मंत्री श्री सुहैल चंढोक, डायरेक्टर, एलिवेट इंडिया स्पोर्टज़ प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 103
मुर्थल मैग्नेट्स बनाम काज़ीरंगा रहिनोस
चैलेंजर राउंड के दसवें दिन के तीसरे मुक़ाबले में हरियाणा के मुर्थल मैग्नेट्स ने हरियाणा के काज़ीरंगा रहिनोस को हराया।
फाइनल स्कोर: मुर्थल मैग्नेट्स – 44 काज़ीरंगा रहिनोस – 36
बेस्ट रेडर – सागर मल्लिक (काज़ीरंगा रहिनोस) 18 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – संजय इनानिया (मुर्थल मैग्नेट्स) 4 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – मनदीप कुमार (मुर्थल मैग्नेट्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री कार्तिकेय भार्गव के द्वारा वितरित किया गया