रांची। शहर के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा कबड्डी सीरीज मानसून एडिशन के 20 वें दिन खेले गए मुकाबलों में हम्पी हीरोज,विजयनगर वीर्स और पेरियार पैंथर्स ने जीत हासिल की। परियार पैंथर्स की चैलेंजर राउंड में यह पहली जीत है।
बिसवां दिन
02/01/2022
मैच नंबर – 83
हम्पी हीरोज बनाम मराठा मार्वल्स
चैलेंजर राउंड के चौथे दिन के पहले मुक़ाबले में हरियाणा के हम्पी हीरोज ने उत्तर प्रदेश के मराठा मार्वल्स को एकतरफा मुक़ाबले में हराया।
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 57 मराठा मार्वल्स – 28
बेस्ट रेडर – नितिन धनकर (हम्पी हीरोज) 20 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – बिट्टू बनवाला (हम्पी हीरोज) 5 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – सोनू लठवाल (हम्पी हीरोज)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर का अवार्ड श्री थिरुमुरगण, युवा कबड्डी सीरीज, टेक्निकल ऑफिसियल के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 84
विजयनगर वीर्स बनाम मुर्थल मैग्नेट्स
चैलेंजर राउंड के चौथे दिन के दूसरे मुक़ाबले में उत्तरप्रदेश विजयनगर वीर्स ने हरयाणा के मुर्थल मैग्नेट्स को हराया।
फाइनल स्कोर: विजयनगर वीर्स – 35 मुर्थल मैग्नेट्स – 33
बेस्ट रेडर – मनदीप कुमार (मुर्थल मैग्नेट्स) 14 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – संजय इनानिया (मुर्थल मैग्नेट्स) 5 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – कुणाल भाटी
दोनों खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर का अवार्ड श्री गोपाल ठाकुर, सी.ओ.ओ कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड, ध्रुव शाह, लीड कमर्शियल पार्टनरशिप, एलिवेट इंडिया स्पोर्ट्स, के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 85
पेरियार पैंथर्स बनाम काज़ीरंगा रहिनोस
चैलेंजर राउंड के चौथे दिन के तीसरे मुक़ाबले में हरियाणा के पेरियार पैंथर्स ने लगातार तीन हार के बाद पहली जीत हासिल की और हरियाणा के ही काज़ीरंगा रहिनोस की चैलेंजर राउंड में लगातार दूसरी हार।
फाइनल स्कोर: पेरियार पैंथर्स – 43 काज़ीरंगा रहिनोस – 33
बेस्ट रेडर – अंकित राणा (काज़ीरंगा रहिनोस) 14 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – योगेश दहिया (काज़ीरंगा रहिनोस) 4 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – चेतन साहू (पेरियार पैंथर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
मनीष राठी को टेक्निकल ऑफिसियल ऑफ़ दी डे का अवार्ड मिला
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री बिपिन कुमार सिंह, महासचिव, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के द्वारा वितरित किया गया