पटना। सिविल ऑडिट ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में सोमवार को खेले गए मैच में इलेवन स्टार, मोकामा को 6-0 से पराजित किया।
स्थानीय गांधी मैदान में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में साकार कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित इस लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में सिविल ऑडिट टीम पूरी तरह से हावी रही।
मैच के शुरू होते हुए सिविल ऑडिट के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर गोल दागने के लिए मूव बनाना शुरू कर दिया। खेल के 8वें मिनट में इरफान आलम ने गोल कर सिविल ऑडिट को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 15वें मिनट में आरिफ खान, 19वें मिनट में अशोक उरांव और 37वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ में 4-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद इलेवन स्टार, मोकामा के खिलाड़ी भी नये जोश के साथ मैदान पर उतरे। कुछ देर तक जोरदार मुकाबला किया पर सिविल ऑडिट के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों के आगे उनकी एक न चली। खेल के 65वें मिनट में अशोक उरांव और 67वें मिनट में आरिफ खान ने अपना दूसरा गोल और टीम के लिए पांचवां व छठा गोल दागा और इस तरह सिविल ऑडिट ने इस मुकाबले को 6-0 से जीत लिया।
इस मैच के मुख्य रेफरी अरुण हांसदा थे जबकि सहायक रेफरी मोहन कुमार, किशन कुमार और रविशंकर कुमार थे।
आरिफ खान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व संतोष ट्रॉफी प्लेयर एनके साहनी ने पुरस्कृत किया।
कल का मैच
शुक्ला फुटबॉल एकेडमी बनाम रैनबो एफसी।