सीवान। सीवान जिला क्रिकेट संघ का चुनाव संपन्न हो गया। अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन किया गया था। उपाध्यक्ष के पद पर दो नामांक आये थे। जांच के बाद एक नामांकन को अवैध पाया गया। इस तरीके से सारे पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण सभी निर्विरोध निर्वाचित किये गए। इस चुनाव में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार सिंह थे।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं-
अध्यक्ष- अजय कुमार तिवारी
उपाध्यक्ष-सोहैल अहमद
सचिव-नंदन कुमार सिंह
संयुक्त सचिव-शैलेंद्र कुमार मिश्रा
कोषाध्यक्ष-फैयाज खान








