गुवाहाटी। बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को जमशेदपुर एफसी को 2-1 से मात देकर अपने डूरंड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। बेंगलुरू के लिये सुनील छेत्री (23वें मिनट) और रॉय कृष्णा (56 वें मिनट) ने एक-एक गोल किया, जबकि जमशेदपुर का एकलौता गोल ऋषि (61वें मिनट) ने किया।
बेंगलुरु ने मज़बूत शुरुआत करते हुए पहले हाफ में कई मौके बनाये। 12वें मिनट में दानिश फारूक और उदांता ने गोल के प्रयास किये जिन्हें मोहित ने रोक लिया, लेकिन 23वें मिनट में छेत्री ने सफलतापूर्वक बेंगलुरु का पहला गोल किया।
पहले हाफ में जहां सुनील ने गोल से टीम को बढ़त दिलायी, वहीं दूसरे हाफ में उन्होंने रॉय के साथ असिस्ट किया। मैच के 56वें मिनट में सुनील ने बेंगलुरु के लिये पदार्पण कर रहे रॉय को पास दिया। रॉय ने गेंद को गोल में पहुंचाते हुए बेंगलुरु की बढ़त को दोगुना कर दिया।
जमशेदपुर की ओर से ऋषि ने 61वें मिनट में गोल करते हुए टीम को मैच में वापस लाना चाहा, लेकिन बेंगलुरु ने आक्रामकर रवैया अपनाए रखा और प्रतिद्वंदियों को कोई मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने डूरंड कप में तीन पॉइंट हासिल कर लिये हैं।