त्रिस्तरीय कमेटी ने जमुई जिला क्रिकेट संघ की 25 क्लबों की सत्यापित सूची जारी की है। चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में तदर्थ कमेटी का भी गठन किया गया।इसी आधार पर 11 अगस्त को होटल राज दरबार में तदर्थ कमेटी ने बैठक की और चुनाव पदाधिकारी के रूप में रूपेश कुमार सिंह का चयन किया गया। बीसीसीआई और बीसीए के चुनाव के मद्देनजर नजर तदर्थ कमेटी ने सभी क्लबों की स्पेशल जेनरल मीटिंग आहुत की।
12 अगस्त को डा एसएन झा क्लिनिक के सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव पदाधिकारी के रूप में रूपेश कुमार सिंह के नाम का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी को अधिकृत किया गया।
बैठक में तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह, सदस्य इमरान अख्तर खान, कंनवेनर राजेश कुमार, श्रीकांत केशरी, डा एसएन झा, अशोक कुमार सिंह, चंद्रभानु सिंह, विजय कुमार सर्राफ, दिलीप कुमार सर्राफ, डीडी वर्मा, वृज बिहारी शरण, सुदर्शन कुमार, प्रकाश बालोदिया, नीरज कुमार, अनुराग कुमार , उर्वशी सिंह,गौरी शंकर, आदित्य कुमार, शैलेश दूबे, जावेद , सत्येन्द्र नारायण सिंह,संजीव कुमार सिंह,विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।