एशियन रग्बी चैंपियनशिप से सिल्वर मेडल जीत कर लौटी श्वेता शाही व आरती कुमारी का पटना एयरपोर्ट पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन शंकरण के नेतृत्व में स्वागत किया गया। डीजी ने कहा की इन दोनों खिलाड़ियों ने बिहार का मान बढ़ाया है। बिहार रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बताया कि श्वेता एवं आरती का करीब डेढ़ माह पहले भुवनेश्वर ओडिशा में रग्बी इंडिया के कैंप में चयन किया गया था। इसके बाद 6 एवं 7 अगस्त को जकार्ता इंडोनेशिया में आयोजित एशियन रग्बी सेवन चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। भारतीय टीम के इस जीत में बिहार की दोनों खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पटना एयरपोर्ट रणधीर कुमार राणा, वंदना कुमारी, मधुलिका कुमारी, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।
0