रांची। 27 वीं सबजूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली झारखंड की सबजूनियर बालक बालिका टेनिस बॉल क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है।
झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार के अनुसार जानकारी दी कि अमित कुमार यादव (गोड्डा) एवं अंजलि हंसदा ( जामताड़ा) के नेतृत्व में टीम इस प्रकार है।
बालक टीम : अमित कुमार यादव (कप्तान), हिमांशु कुमार, शाहिल सिद्दीकी, अनुज कुमार मेहता, अभिषेक सिंह, रवि प्रकाश पांडे श्रीशा मनु,संकर्षण राज, राजीव कुमार निखिल कुमार,मनिष कुमार गुप्ता, मुकूल कुमार, भोला कुमार, टीम कोच मो शकिल अंसारी।
बालिका टीम : अंजलि हंसदा कप्तान, प्रिया सिंह शर्मिला हंसदा,श्रुति मुंडा ,सिमरन कुमारी दास टीसा दता, प्रिया कुमारी, मनिषा कुमारी, अंजलि कुमारी,पायल कुमारी,अन्या कुमारी, आरती कुमारी,खुशी कुमारी,माला कुमारी , टीम कोच दीपु बाउरी।
टीम 13 अगस्त को रांची से चेन्नई के लिए प्रस्थान करेगी। ज्ञातब्य हो कि 27 वीं सबजूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन तामिलनाडु टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 15-18 अगस्त 2022 तक चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है।