पटना। बिहार के उदीयमान क्रिकेटर गोपालगंज के साकिब हुसैन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाली हाई परफॉरमेंस ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलावा आया है। यह कैंप सात अगस्त के बेंगलुरु के एनसीए कैंप में लग रहा है।
गोपालगंज के जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करने वाले तेज गेंदबाज साकिब हुसैन इसके पहले इसी वर्ष एनसीए कैंप कर चुके हैं। इस सत्र में साकिब का परफॉरमेंस शानदार रहा है। साकिब ने अंडर-19 वनडे मैच में तीन मैचों में छह, डेज में 5 मैचों में 21 और एनसीए के इंटरनल मैच में 3 मैच में 8 विकेट चटकाये हैं। साकिब हुसैन 140 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। यह गति उनकी हमेशा जारी रहती है।
साकिब हुसैन की इस उपलब्धि पर गोपालगंज क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है और आगे बढ़ने की शुभकामना दी है।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस हाई परफॉरमेंस कैंप में पूरे देश से कुल 25 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और आने वाले दिनों में इन खिलाड़ियों में चयनित प्लेयर्स भारतीय अंडर-19 टीम के रूप बाहर का दौरा करेंगे।