पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, जहां अभी तक टीम इंडिया थी। वहीं भारत अब चौथे पायदान पर पहुंच गया है। तालिका में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। वहीं भारत के बाद पांचवे स्थान पर वेस्टइंडीज है।
आपको बता दें कि पॉइंट टेबल में आए इस बदलाव के बाद एकबार फिर टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की रहा थोड़ी मुश्किल हो गई है, क्योंकि टीम इंडिया के चैंपियनशिप के फाइनल से पहले 6 टेस्ट मैच बचे हैं, जिसमें से 4 उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं और बाकि 2 टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी हाल में सभी 6 मैच जीतने होंगे। तभी जाकर भारत की उम्मीदें बरकरार रह सकती हैं। अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान की टीमें ही फाइनल के लिए क्वालीफाइ करेंगी।
भारत ने 6 टेस्ट मैच जीते हैं और 4 में हार हुई है, जबकि पाकिस्तान ने 4 मुकाबले जीते हैं और 2 में उसकी हार हुई है। भारत के अंक तालिका में पेनल्टी पॉइंट -5 हैं और इसी वजह से भारत चौथे स्थान पर है। पहले या दूसरे स्थान पर आने के लिए भारत को अपने अगले सभी 6 टेस्ट मैच जीतने होंगे।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को अभी एक टेस्ट मैच और खेलना है और अगर पाकिस्तान ने उस मैच को भी जीत लिया तो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच के अंतर को और कम कर लेगा। साथ ही फाइनल के लिए अपनी दावेदारी ठोक देगा, लेकिन अगर अगला मुकाबला श्रीलंका ने जीत लिया और सीरीज बराबर कर ली तो फिर श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर आ जाएगी जो कि अभी छठें स्थान पर है। अंक तालिका में इंग्लैंड सातवें, न्यूजीलैंड आठवें और बांग्लादेश 9वें स्थान पर हैं।








