पटना। गोरखा ब्रदर्स एफसी ने ओम इलेवन एफसी को टाइब्रेकर में 7-5 से हरा कर नारायण भगत स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
राजधानी पटना के मदरसा ग्राउंड पर खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं। गोरखा ब्रदर्स की ओर से पूरण भट्टाराई ने 18वें, 22वें और अनिल देवखातू ने 44वें मिनट में गोल दागे। ओम इलेवन की ओर से गोपाल ने 20वें, प्रिंस कुमार ने 58वें और अविनाश ने 59वें मिनट में गोल दागे।
टाइ ब्रेकर में गोरखा ब्रदर्स ने चार और ओम इलेवन एफसी ने दो गोल दागे। इस मैच के रेफरी थे मिथिलेश, अमर, विनोद और जय कुमार।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विनोद कुमार यादव, विक्की मेहता (युवा शक्ति टीम) और बलराज जयंती यादव (प्लनेट जिम) का मुख्य योगदान है।
आज का मैच
दूसरा क्वार्टरफाइनल : दानापुर यूनाइटेड बनाम सिटी एथलेटिक क्लब।