समस्तीपुर। समस्तीपुर वीमेंस फुटबॉल लीग का खिताब गुरुदेव वीमेन फुटबॉल क्लब ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में गुरुदेव वीमेन फुटबॉल क्लब ने वीमेन फुटबॉल क्लब, दलसिंहसराय को पेनाल्टी शूट आउट में 2-1 से पराजित किया।
मैच शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने मैच का उदघाटन किया। साथ में लीग के आयोजन अध्यक्ष जमील अख्तर, जिला फुटबॉल सचिव अवधेश राय, वीरेंद्र कुमार मंटू, जी इसतियाक अहमद, वासुदेव नरायण, कैलाश राय, अरुण गुप्ता, नजरे आलम, नवल कुमार, चंदन कुमार, सन्नी कुमार आदि मौजूद थे।