भागलपुर। कर्ण क्रिकेट क्लब नवगछिया और आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज कचहरी ग्राउंड नवगछिया में खेला गया।
आशादीप क्रिकेट एकेडमी के कप्तान शादमान अंसारी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। 25 ओवर के निर्धारित मैच में कर्ण क्रिकेट क्लब, नवगछिया ने 23.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए। करण क्रिकेट क्लब की ओर से यश ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
आशादीप क्रिकेट एकेडमी की ओर से राजकुमार राय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि जाहिद को दो सफलता मिली।
जवाब में आशादीप क्रिकेट एकेडमी भागलपुर की टीम ने आसानी से 5 विकेट से मैच जीत लिया। ओमप्रकाश ने सर्वाधिक 34, कुमार राय ने नाबाद 29 और पीयूष शर्मा ने 17 रन बनाए। शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस करने वाले राजकुमार राय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।