हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिदुपुर के रामदौली मैदान में वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे चरण के मैच में दूसरे दिन बुधवार को बिहार क्रिकेट एकेडमी, हाजीपुर एवं बिदुपुर क्रिकेट क्लब, बिदुपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें हाजीपुर की टीम ने बिदुपुर की टीम को 04 विकेट से पराजित कर दिया।
रामदौली के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का टॉस बिहार क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। 25-25 ओवर के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिदुपुर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया।
अपने टीम के लिए हिमांशु कुमार ने 27, निखिल कुमार ने 21 रन, आस्तिक कुमार ने 17 रन एवं आदित्य कुमार ने 13 रनों की पारी खेली बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके। बिहार क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 04 विकेट, इमरान ने 02 विकेट एवं विकास कुमार, रिषभ कुमार तथा कुंदन कुमार ने 01-01 विकेट लिए।
169 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरे बिहार क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 06 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 04 विकेट से जीत लिया। अपने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए रिषभ कुमार ने 61 रन की पारी खेली। वही अभिषेक कुमार ने 24 रन एवं अश्विनी कुमार ने 15 रनों का योगदान किया। बिदुपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम कुमार ने 02 विकेट एवं रिषिकेश, निखिल कुमार एवं सोनू कुमार ने 01-01 विकेट लिए।
वही महुआ के कन्हौली खेल मैदान में आयोजित हो रही ग्रुप ए का मैच खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, बिदुपुर एवं वैशाली क्रिकेट एकेडमी, हाजीपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें वैशाली क्रिकेट एकेडमी की टीम ने खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की टीम को 08 विकट से पराजित कर दिया। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सभी ओवर की समाप्ति पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। 163 रनों की विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरे वैशाली क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 02 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 08 विकेट से जीत लिया। प्रतियोगिता में गुरुवार को कन्हौली मैदान पर जीएसए जूनियर महुआ एवं आम्रपाली एलेवन ब्लू, वैशाली के बीच मैच खेला जाएगा। वही रामदौली क्रिकेट मैदान पर जूनियर डायमंड क्रिकेट क्लब एवं स्कूल आफ क्रिकेट के बीच मैच खेला जाएगा।