रांची। शनिवार को 12वीं झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता की शुरुआत खेलगाँव स्थित तरणताल में हुई। इस दोदिवसीय आयोजन का कल समापन होगा। आज कुछ इवेंट हुए जिसके विजेताओं को JSPLS के CEO गिरीश कुमार राठोर और अर्चित आनंद,(president) ranchi swimming association) ने पुरस्कृत किया।अर्चित आनंद ने बताया कि कोविड के कारण इस खेल को आयोजित नहीं किया जा रहा था परन्तु अब फिर से तैराकी में झारखंड के बच्चे अपना दम दिखाएँगे। शेष इवेंट कल आयोजित किए जाएँगे। इस अवसर पर शैलेंद्र तिवारी (सचिव, झारखंड तैराकी संघ, उपेन्द्र तिवारी (सचिव,राँची जिला तैराकी संघ, श्रीमती बिंदिया मिश्रा,श्री निलय,बीना सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

पहले दिन पदक विजेताओं की सूची इस प्रकार है-








