मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद एक और भारतीय महिला क्रिकेटर ने संन्यास लेने की घोषणा बुधवार को कर दी है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रूमेली धर ने बुधवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। दाएं हाथ की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज रूमेली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैसले की घोषणा की।
रूमेली ने अपनी पोस्ट में कहा कि पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ क्रिकेट का मेरा 23 साल का सफर अंतत: खत्म हो रहा है, मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं। रूमेली ने वादा किया कि वह खेल से जुड़ी रहेंगी और देश में युवा प्रतिभाओं को निखारने में मदद करेंगी।
रूमेली का कैरियर
टेस्ट
मैच-चार
अर्धशतक-1
कुल रन-236 रन
विकेट-8
पदार्पण : नई दिल्ली में 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ।
अंतिम मैच : 2006 में इंग्लैंड के ही खिलाफ।
वनडे
मैच-78
कुल रन-961 रन
विकेट-63
पदार्पण : 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ।
अंतिम मैच-2012 में
टी20
मैच-18
कुल रन-131 रन
विकेट-13
पदार्पण : 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ। पदार्पण किया।
अंतिम मैच : 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ