पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शानदार तरीके से रविवार को संपन्न पूर्णिया चैलेंजर्स लीग में इनामों और नकद राशि की बरसात हुई।
इस लीग के विजेता टीम टीएनपी सिटी अवेंजर्स को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ दो लाख का पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम विद्या विहार वाय किंग्स को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 1 लाख का पुरस्कार दिया गया।
इसके अलावा बेस्ट बॉलर सुभाष चंद्रा को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बैटर का पुरस्कार आकाश राज को दिया गया उन्हें भी चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।
प्लेयर ऑफ द लीग सकीबुल गनि बुलेट की सवारी करेंगे। उन्हें रॉयल एनफील्ड 350cc का बुलेट दिया गया है।
इन सबों के अलावा प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच को 2100 रुपए नकद पुरस्कार दिये गए।
गौरतलब है कि टीएनपी अवेंजर्स ने फाइनल मुकाबले को सुपर ओवर में जीता। निर्धारित 21 ओवर में दोनों का स्कोर 221 रन था। इसके बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया। टीएनपी अवेंजर्स ने 15 रन बनाये पर विद्या विहार वायो किंग्स की टीम 13 रन ही बना सकी।
फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका में राजीव नंदन सिंह और संजीव तिवारी थे जबकि थर्ड अंपायर तरविंदर सिंह और मैच रैफरी मो नैयर अली थे।
स्कोरर की भूमिका में विमल मुकेश, बोर्ड स्कोरर रमण कुमार मंडल और रोहित कुमार, डिजिटल स्कोरर विकल्प थे जबकि कॉमेंटेटर विजय ली, दिनकर दीवाना, मो सादाब और राजन आनंद थे।
फिल्ड मैनेजमेंट का काम शरजील असर,अभिषेक ठाकुर,विकास कुमार, अयान,प्रेम कुमार ने संभाल रखा था। खिलाड़ियों को पूर्व रणजी प्लेयर राम कुमार, प्रमोद कुमार, फीजियो सौरभ कुमार, टूर्नामेंट के प्रायोजक के अधिकारियों ने पुरस्कृत किया।
इस मैच के दौरान पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मो शमी अहमद, सचिव जयंत चौधरी, संयुक्त सचिव विजय मल्लिक, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, राजेश बैठा, पंकज कुमारी, स्वाति वैश्यंत्री, शिवाशीष चटर्जी, इश्तियाक अहमद, इरशाद आलम के अलावा कई अन्य पदाधिकारी और पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिय प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा ने दी।