पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के डीएसए ग्राउंड पर चार जून से चल रही पूर्णिया चैलेंजर्स लीग अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। लीग मुकाबले खत्म हो चुके है। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। सेमीफाइनल मुकाबले का लाइनअप तय हो चुका है।
लीग का पहला सेमीफाइनल दो बजे से मंत्रा विजाड्र्स और टीएनपी सिटी अवेंजर्स के बीच खेला जायेगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सात बजे से महाकाली सुपर जायंट्स और विद्या विहार वाय किंग्स के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी इस लीग की मीडिया कमेटी की ओर से दी गई है।
लीग में मंत्रा विजाडर्स को पांच लीग मैच में चार मैच में जीत हासिल हुई जबकि एक में उसे हार मिली है। उसके 8 अंक हैं। रामबाग टाइटंस से मंत्रा विजाड्र्स को हार खानी पड़ी थी।
लीग के उद्घाटन मुकाबले में जिस तरह महाकाली सुपर जायंटस ने जिस तरीके से शुरुआत की वह आगे कायम नहीं रह सका। उसने पांच लीग मैच में तीन में जीत हासिल की और दो में उसे हार मिली। उसके कुल छह अंक हैं। महाकाली सुपर जायंटस को विद्या बिहार वाय किंग्स और मंत्रा विजार्ड से हार का सामना करना पड़ा था।
विद्या विहार वाय किंग्स भी पांच मैचों में 3 में जीत हासिल की जबकि दो में हार मिली है। उसके भी छह अंक हैं। पर महाकाली सुपर जायंटस से रन रेट कम होने के कारण वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। विद्या विहार वाय किंग्स को मंत्रा विजाड्र्स और टीएनपी अवेंजर्स से हार का सामना करना पड़ा है।
सेमीफाइनल में चौथी टीम है टीएनपी अवेंजर्स। टीएनपी अवेंजर्स ने 5 लीग मैच में दो में ही जीत हासिल की और उसके चार अंक हैं। ब्रह्मोस बांबर्स ने भी पांच मैचों में दो में जीत और तीन में हार के साथ चार अंक हासिल किये हैं पर रनरेट के आधार पर टीएनपी अवेंजर्स ने सेमीफाइनल का टिकट पा लिया।
टीएनपी अवेंजर्स को मंत्रा विजार्ड, महाकाली सुपर जायंटस, और ब्रह्मोस बांबर्स से हार का सामना करना पड़ा है।
छठी टीम रामबाग टाइटंस पांच मैचों में से केवल एक में जीत हासिल कर पाई और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसके दो अंक हैं।