बेंगलुरु। बंगाल ने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों के शतक और सात बल्लेबाजों के अर्धशतक से सात विकेट पर 773 रन पर पारी घोषित करने के बाद झारखंड का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन करके रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन बुधवार को यहां मैच पर शिकंजा कस दिया।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी पारी में शीर्ष नौ बल्लेबाजों ने 50 या इससे अधिक रन बनाए हों।

इससे पहले कभी प्रथम श्रेणी मुकाबले की किसी पारी में शीर्ष आठ बल्लेबाजों ने भी कम से कम 50 रन नहीं बनाए थे। प्रथम श्रेणी पारी में कम से कम आठ बल्लेबाजों के 50 रन से अधिक बनाने का एकमात्र वाकया 1893 में हुआ था जब आस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड दौरे पर आक्स एंड कैंब टीम के खिलाफ 843 रन का स्कोर खड़ा किया था।
मैच के पहले दो दिन सलामी बल्लेबाजों अभिषेक रमन (61) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (65) तथा अभिषेक पोरेल (68) के अर्धशतकों के अलावा सुदीप कुमार घारामी (186) और अनुस्तुप मजूमदार (117) ने शतक जड़े।

बुधवार को तीसरे दिन मनोज तिवारी (73), शाहबाज अहमद (78), सायन मंडल (नाबाद 53) और आकाश दीप (नाबाद 53) ने अर्धशतक जड़े। आकाश दीप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के मारे।
झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा ने 140 रन देकर तीन जबकि शाहबाज नदीम ने 175 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में झारखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 139 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज नाजिम सिद्दिकी (53) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। कप्तान सौरभ तिवारी ने 33 रन का योगदान दिया।

स्टंप के समय विराट सिंह 17 जबकि अनुकूल रॉय एक रन बनाकर खेल रहे थे।
बंगाल की ओर सायन मंडल 32 रन देकर तीन जबकि शाहबाज अहमद पांच रन देकर दो विकेट चटका चुके हैं।
झारखंड की टीम को फॉलोआन टालने के लिए अब भी 435 रन की दरकार है।

