पूर्णिया। अर्णव किशोर (74 रन और 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत ब्रह्मोस बांबर्स ने पूर्णिया चैलेंजर्स लीग में बुधवार को खेले गए पहले मैच में रामबाग टाइटंस को 69 रन से पराजित किया।
टॉस ब्रह्मोस बांबर्स ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ब्रह्मोस बांबर्स ने 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये। ब्रह्मोस बांबर्स की शुरुआत खराब रही पर अर्णव किशोर और समीर ने अच्छी बैटिंग कर टीम का स्कोर निर्धारित ओवर में 200 रन पहुंचाया।
अर्णव किशोर से 46 गेंद में दो चौकों व 8 छक्कों की मदद से 74,संतोष कुमार ने 24 गेंद में दो चौका व 2 छक्कों की मदद से 27, समीर ने 22 गेंद में चार चौकों व चार चार छक्कों की मदद से 48 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 22 रन बने।
रामबाग टाइटंस की ओर से मोहित कुमार ने 28 रन देकर 3, हर्षित राज ने 38 रन देकर 1,जयदीप चक्रवर्ती ने 29 रन देकर दो और सूरज कश्यप ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये। गौरव ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में रामबाग टाइटंस की टीम 17.5 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। रामबाग टाइटंस की ओर से कुमार रजनीश ने 5,सक्षम सिंह ने 17, प्रशांत कुमार सिंह ने 23, गौरव ने 30, सूरज सुधांशु ने 9, सूरज कश्यप ने 7, मोहित कुमार ने 19, अभिषेक साह ने 9 रन बनाये।
ब्रह्मोस बांबर्स की ओर से स्वेत कुमार सिंह ने 16 रन देकर 1,अर्णव किशोर ने 25 रन देकर 3, खालिद आलम ने 20 रन देकर दो,विराट जाहिद ने 29 रन देकर 1, आकिब रजा ने 9 रन देकर 1, रिषभ सिंह ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
निर्णायक की भूमिका में संजीव तिवारी और मो नैयर अली थे जबकि थर्ड अंपायर और मैच रैफरी तरविंदर सिंह थे।
स्कोरर की भूमिका में विमल मुकेश और डिजिटल स्कोरर विकल्प थे। जबकि उद्घोषक के रूप में भाग्यश्री थी,जबकि फिल्ड मैनेजमेंट का काम अभिषेक ठाकुर,विकास,मोहित, अयन ने संभाल रखा है। इस मैच के दौरान सचिव जयंत चौधरी, मनजीत सिंह, विजय मल्लिक,मनीष कुमार सिन्हा,राकेश जी, शरजील असर के अलावा कई अन्य पदाधिकारी और पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गोपी कुमार सिन्हा ने दी।