पटना। राजधानी पटना के शाखा मैदान पर स्थित वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी में मंगलवार को खेले गए मैच में वाईसीसी ब्लू ने वाईसीसी येलो को 57 रन से पराजित किया।
टॉस वाईसीसी ब्लू ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाये। पवन ने 76, तेजस्वी चौहान ने 68 और मोहित ने 39 रन बनाये। पर्पल की ओर से पीयूष ने 10 रन देकर तीन, केशव ने 44 रन देकर 3 और मोहित ने 50 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में पर्पल की टीम 30 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट हो गई। पर्पल ने 25, मोहित ने 17 और सत्यम ने 26 रन की पारी खेली। ब्लू की ओर से प्रियांशु ने 35 रन देकर 3, पवन ने 7 रन देकर 3, रोहित ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये। ब्लू के पवन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
2
previous post