25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

36वें आंबेडकर खेल सम्मान समारोह में सम्मानित हुईं कई खेल हस्तियां

पटना। 36वें आंबेडकर खेल सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह में विजय कुमार नारायण चून्नू, अरूण कुमार सिंह, मो0 रियान, पवन कुमार व रूपक कुमार समेत कई दिग्गजों को सम्मानित किया गया।

इस बात की जानकारी देते हुए आयोजन सचिव जे0के0 दास ने बताया कि खचाखच भरे विद्यापति भवन में आईएएस गिरिश शंकर,मुन्ना कुमार सिंह, समादेष्टा, सीआरपीएफ ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया।

अपने संक्षिप्त भाषण में श्री शंकर ने संस्था द्वारा किए गये 29 वर्षो के कार्यो की प्रशंसा की। वही समादेष्टा श्री सिंह ने खेल बारिकीयत को समझाते हुए संस्था के कार्य प्रणाली को देखते हुए सी0आर0पी0एफ0 द्वारा हरेक प्रकार की मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्री बी0के0 सिंह, सहायक महाप्रबंधक, इंडिया बैंक एवं श्री यू0सी0 मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विशिष्ठ अतिथियों के रूप में मौजूद थे।

समारोह खेल में ओवरऑल चैम्पियन के लिए कार्मेल हाई स्कूल, इन्टरनेशनल स्कूल, संत जोसेफ कॉन्वेन्ट हाई स्कूल, संत जोसफ हाई सकूल (कंकड़बाग) एवं बीडी पब्लिक स्कूल को ट्राफी प्रदान किया गया।

समारोह में जिन्हें विभिन्न आंबेडकर अवार्ड से नवाजा गया, उनके नाम इस प्रकार है – सर्वश्री विजय कुमार नारायण चून्नू, मो0 रियान, सकीबुल रानी, अरूण कुमार सिंह, पवन कुमार, रूपक कुमार, सीमा सिन्हा, अभिषेक कुमार, एन0पी0 गुप्ता, बंदना सिन्हा, एम0एम0 शरण, प्रियंका कुमारी, बुलबुल सिरकार, रिना सिंह, सीमा सिन्हा, विश्वजीत कुमार, अर्जन कुमार, अशोक कुमार राणा, रंजीत सिंह, प्रशांत कुमार, राजश्री, माधुरी लहेरी, बंदना कुमारी, मो0 मोजम्मील।इस अवसर पर स्वर्ण, रजत एवं कास्य विजेता भी पुरस्कृत किये गये। जिनके नाम इस प्रकार है – अवानी, संस्कृति सिंह, महिमा भारती, अनुकृति, रितीका कुमारी, सौरभ राज, कन्यका झा, आदिति प्रिया, ख्याति प्रभा, समृधि मिश्रा, सलोनी कुमारी, अनुप्रिया, आजरा रहमान, श्रेया आनंद, इपशा, श्रीष्टि आनंद मानसी, अदरिका झा, कनिष्का प्रसाद, आसना जैन, वैष्णवी सिंह, अनसमी अग्रवाल, रिषभ आनन्द, सम्भीका, अनन्या, रिधी रे, अनुराग आर्य, काव्या श्रीवास्तव, आदर्श विनायक, आयुष। सभी विजेताओं को अतिथि ने पुरस्कृत किया। विभिन्न स्प्रधाओं में भाग लेने वाली सभी छात्र/छात्राओं को पार्टिशिपेंशन प्रमाण-पत्र एवं मेडल विद्यालय को भेजे जा रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights