पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग (Patna District Junior Division Cricket League) में रविवार को खेले गए मैच में कुमार क्लब ने एलायंस सीसी पर चार विकेट से जीत दर्ज की।
गर्दनीबाग एथलेटिक्स क्लब ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेाबजी करते हुए 30 ओवर में चार विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में कुमार क्लब ने लक्ष्य को 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस तरह चार विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुमार क्लब के कुंदन कुमार को स्टेट पैनल अंपायर आशुतोष कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर:
एलायंस सीसी-30 ओवर में चार विकेट पर खोकर 208 रन, प्रिंस कुमार 64 रन, आकाश राज 97 रन, आदित्य राज 14 रन, अतिरिक्त 19 रन वेंकटेश 2/37, रवि प्रकाश 1/33,
कुमार क्लब-25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन, कुंदन कुमार नाबाद 72 रन, अजीत 24 रन, रितेश 24 रन, दीपू 24 रन, वेंकटेश नाबाद 22 रन, अतिरिक्त 26 रन, अमित कुमार 2/24, उत्कर्ष 2/34