पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी (Bihar CAMBRIDGE CRICKET ACADEMY) ने पटना स्पोट्र्स पार्क क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट (Patna Sports Park Club Cricket Tournament) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी (Bihar CAMBRIDGE CRICKET ACADEMY) ने मेजबान स्पोटर्स पार्क क्रिकेट एकेडमी (SPORTS PARK CRICKET ACADEMY) को 31 रन से पराजित किया।
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आकाश राज (26 गेंद में 44 रन) और शशीम राठौर (23 गेंद में 36 रन) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाये।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की बैटिंग
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्णव किशोर ने 19 गेंद में 3 चौका की मदद से 25,अंकुश राज ने 7 गेंद में 10, यशस्वी शुक्ला ने 8 गेंद में 11, आकाश राज ने 26 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 44, शशीम राठौर ने 23 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 36, कुंदन शर्मा ने 25 गेंद में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से 28, हर्ष राज ने 8, सूरज कश्यप ने 2 और राकेश कुमार ने नाबाद 4 रन बनाये।
स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग
स्पोटर्स पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से कुमार हेमंत ने 37 रन देकर 1, अभिषेक झा ने 30 रन देकर 4,कुमरा श्रेय ने 20 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी की बैटिंग
जवाब में स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से राजीव कुमार ने 1, सूरज यादव ने 11, कुमार श्रेय ने 1, संतोष केसरी ने 8, हर्षवर्धन ने 34 गेंद में 6 चौका की मदद से 40, कुमार रजनीश ने 41 गेंद में 3 चौका व 2 छक्का की मदद से 42, सचिन कुमार ने 6, कुमार हेमंत ने 2, अभिनव सिंह ने 13, राहुल राठौर ने 6 रन बनाये।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्णव किशोर ने 8 रन देकर 1, सूरज कश्यप ने 17 रन देकर 2, आकाश राज ने 28 रन देकर 1, पवन कुमार ने 21 रन देकर 3, आशुतोष राज ने 25 रन देकर 1, अंकुश राज ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
मैच के हीरो
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के आकाश राज प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बैटर बने जबकि स्पोट्र्स पार्क क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक झा बेस्ट बॉलर बने।