पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी (Bihar Cambridge Cricket Academy) की मेजबानी में मंगलवार यानी 3 मई 2022 को एकेडमी के ग्राउंड पर महेंद्र प्रसाद मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा और फुलवारीशरीफ के डीएसपी करेंगे। यह जानकारी एकेडमी के हेड कुंदन शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जायेगा। उद्घाटन मुकाबला डॉल्फिन क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर बनाम बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच दोपहर 3.30 बजे से खेला जायेगा। दूसरा मुकाबला कैमूर क्रिकेट एकेडमी और मसौढ़ी क्रिकेट एकेडमी के बीच शाम 6.30 से होगा।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी सम्पतचक, रांची यूनाइटेड क्लब, एबी क्रिकेट एकेडमी सासाराम, डॉल्फिन क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर, मिथिला क्रिकेट क्लब दरभंगा, अनुभव क्रिकेट क्लब मैरवा, स्टार क्रिकेट क्लब कैमूर, नालंदा क्रिकेट एकेडमी, कैमूर क्रिकेट एकेडमी, क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर, बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी, सोनू इलेवन पटना, क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर, वीकेएस स्पोट्र्स एकेडमी पटना, त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी, मसौढ़ी क्रिकेट क्लब, आशा बाबा रेड, रॉकमेंस क्रिकेट क्लब रांची, नारायण वर्ल्ड स्कूल की टीमें लेंगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे। विजेता टीम को 25 हजार जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच में ट्रॉफी को 500 नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। प्रत्येक टीम को दो-दो मैच मिलेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इन सबों के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार जैसे मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर के दिये जायेंगे।