शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के एसकेआर कॉलेज के ग्राउंड में बिहार का पहला हैंडबॉल प्रीमियम लीग का भव्य शुभारंभ हो गया। बिहार हैंडबॉल संघ एवं जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा के संयुक्त निर्देशन में बरबीघा (शेखपुरा) में बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग (BHPL) का आयोजन बरबीघा शेखपुरा में प्रारंभ किया गया। उद्घाटन मुकाबला बिहार केसरी और लाला बाबू के टीम के बीच खेला गया। बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सच्चिदानंद राय ने अपनी तरफ से विजेता टीम को 10000 तथा उपविजेता टीम को 5000 नकद नगद राशि प्रदान करने की घोषणा की।
सभी टीम एक दूसरे के खिलाफ एक एक मुकाबला खेलेगी। इसके बाद पॉइंट टेबल में सर्वोच्च दो स्थान प्राप्त करने वाले टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को रात्रि में खेला जाएगा। विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार के साथ-साथ ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
मैच का विवरण इस प्रकार है
बिहार केसरी टीम ने लाला बाबू लाला बाबू बाबू टीम को 25-14 के अंतर से हराया
बिहार केसरी ने बिहार टाइगर को 21-19 से हराया
लाला बाबू टीम ने दिनकर टीम को 19-16 से हराया
बिहार टाइगर ने बिहार ब्रदर्स को 24-18 से पराजित किया
बिहार केसरी ने बिहार ब्रदर्स को 23-19 से पराजित किया
बिहार टाइगर ने लाला बाबू की टीम को 22-14 के अंतर से पराजित किया
बिहार केसरी ने बिहार दिनकर को 21-13 से पराजित किया
बिहार ब्रदर्स ने बिहार दिनकर को 21-18 से पराजित किया
बिहार टाइगर ने बिहार दिनकर को 24-19 से हराया
बिहार ब्रदर्स ने लाला बाबू टीम को 2012 से पराजित किया इस प्रकार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बिहार केसरी और बिहार टाइगर है जिनके बीच देर रात को फाइनल मैच खेला जाएगा
मैच रेफरी इस प्रकार हैं मोहम्मद सरफराज (झारखंड), राजू ठाकुर (उड़ीसा ), चंदन कुमार (पटना), रितेश कुमार (सारण), रामप्रवेश कुमार (बेगूसराय), एम डी इमरान (पटना)