पटना। बिहार सीनियर वीमेंस T-20 टीम की मैनेजर श्वेता सिंह ने कहा कि टीम की सदस्य राज लक्ष्मी द्वारा मेरे ऊपर लगाए सारे आरोप बेवुनियाद है। खेलढाबा से बातचीत में श्वेता सिंह ने कहा कि टीम में 25 सदस्य हैं। किसी खिलाड़ी ने अभी तक कोई कंप्लेन नहीं आया। मैं पिछले 4 साल से टीम की साथ जुड़ी हूं और आज तक मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगे हैं।
श्वेता सिंह ने कहा कि मैं पैसे के लिए काम नहीं करती हूं। क्रिकेट मेरा पैशन है। उन्होंने कहा कि टीम की मैनेजर का क्या काम होता है, टीम में अनुशासन कायम रखना।
उन्होंने कहा कि राज लक्ष्मी अनुशासन का पालन नहीं करती हैं और अगर कोई अनुशासन तोड़ेगा तो उसको तो डांट पड़ेगी। अगर किसी को डांटना और समझाना दुर्व्यवहार है तो उसका तो भगवान ही मालिक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : बिहार सीनियर वीमेंस T-20 टीम की मैनेजर पर खिलाड़ी ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
स्वीमिंग पूल वाले मुद्दे पर श्वेता सिंह ने कहा कि राज लक्ष्मी का आरोप सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि राजलक्ष्मी ने जो हरकत की थी उसे देख कर वहां पर मौजूद सारे लोग दंग रह गए। मैंने उसे इस पर समझाया और कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए।
श्वेता सिंह ने कहा कि टीम के प्लेइंग इलेवन का सदस्य कौन बनेगा या नहीं बनेगा, इसमें मैनेजर की भूमिका कहां है। टीम बनाना कप्तान और कोच का काम होता है। ऐसे में राज लक्ष्मी नहीं खेली तो मेरी भूमिका कहां है और किसी के कहने या नहीं कहने से कोच और कप्तान टीम नहीं बनाते हैं। वे टीम बनाते हैं जीतने के लिए।
श्वेता सिंह ने कहा कि टीम के साथ 25 प्लेयर आई हैं। सभी को कैसे प्लेइंग शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज लक्ष्मी के बारे में मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल कर दिया है।





- India vs England 5th Test 2025 यह जीत अतुलनीय है : केएल राहुल
- India vs England 5th Test 2025 सुबह उठते ही ‘बिलीव’ इमोजी सर्च किया था
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 2025 सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत 6 रन से जीता
- अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का तेघड़ा में भव्य शुभारंभ
- बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में आर्या सिसोदिया ने जीते तीन पदक
- गेंदबाजों की खोज अभियान BCA टॉप टेन गेंदबाजों को किया गया पुरस्कृत
- Archery League 2025 भारत को मिली पहली तीरंदाजी लीग
- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज तीसरा T20 पाकिस्तान ने टी20 सीरीज जीती