पटना। ALPHA-SOBUSCO कप इंटर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में नारायण वर्ल्ड स्कूल और ब्रेन बियर स्कूल ने जीत दर्ज की। नारायण वर्ल्ड स्कूल ने प्रारंभिका को 69 जबकि ब्रेन बियर स्कूल ने अबलोन पब्लिक स्कूल को 96 रन से पराजित किया।
पहले मैच में नारायण वर्ल्ड स्कूल ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाये। जवाब में प्रारंभिका ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी।
दूसरे मैच में ब्रेन बियर स्कूल ने 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 196 रन बनाये। जवाब में अबलोन पब्लिक स्कूल की टीम 11.2 ओवर में छह विकेट पर 100 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
नारायण वर्ल्ड स्कूल : 25 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट मोहित 46 रन, सुशांत 32 रन, अमर्त्य 25 रन, आकाश 22 रन, अंकित 3/28, अमन आनंद 2/28, अमन यादव 2/38, शिवम 2/51
प्रारंभिका : 17 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट आकाश 48 रन, सौरभ 14 रन, प्रियांशु 10 रन, विनीत 4/29, सत्यम 3/12,निरंजन 2/26, प्रियांशु 1/14
दूसरा मैच
ब्रेन बियर स्कूल : 18.3 ओवर में 196 रन पर ऑल आउट
सूरज 27 नर, निकेश 22 रन, जिराल 3/9, सत्यम 3/17, दिवाकर 2/13
अबलोन पब्लिक स्कूल : 11.2 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन अमन 34 रन, जिराल 22 रन, फैजल 24 रन, सूरज 3/29, रितिक 2/43,आर्यन अमन 1/26