कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पांचवां मुकाबला में स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ के बीच हुआ जिसमें स्टार क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब को हराया।
सुबह रॉयल क्रिकेट क्लब के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपने कप्तान के फैसले को बल्लेबाजों ने सही साबित किया।
रॉयल के सलामी बल्लेबाजों शशांक (22 गेंद 21 रन) और सत्यम (48 गेंद 47 रन) ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरो में 55 रनों की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी। उसके बाद मध्य क्रम के रवि सिंह (34 गेंद 47 रन) और मो.साहिल (58 गेंद 36 रन) ने अच्छी बैटिंग कर टीम का स्कोर 30 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन पहुंचा दिया। स्टार की ओर से तौफीक व अजहरुद्दीन ने 2-2 और दीपक 1 विकेट चटकाये।
202 रनों के लक्ष्य लेकर उतरी स्टार सी सी की शुरुआत खराब रही। उसके दो विकेट 22 रन पर गिर गए। उसके बाद तौफीक ने 40 गेंद में 41 रन, दीपक ने 41 गेंद में 23 रन, अवनीश 14 गेंद में 23 रन, माहिवाल ने 26 गेंद में 16 रन और मंजीत ने 12 गेंद में 10 रन का योगदान दिया पर टीम का स्कोर 30 ओवरो में 7 विकेट खोकर 151 रन ही हो पाया।
रॉयल की ओर से प्रिंस, प्रीतम व शिवम दे 2-2 विकेट, रोहित ने 1 विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि सिंह को राज्य खिलाड़ी दिलीप पटेल ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और स्कोरिंग सौरव और आर्यन पटेल ने किया। कल विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां और साईं भारती क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच मैच खेला जायेगा।





- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़
- Asia Rugby U20 Sevens Championship राजगीर में रग्बी का धमाका
- राजू वाल्श के निधन पर पीडीसीए के सचिव राजेश कुमार व उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने जताया शोक
- सुब्रतो कप अंडर-17 फुटबॉल : बेगूसराय और पूर्णिया सेमीफाइनल में