कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पांचवां मुकाबला में कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ और कैमूर क्रिकेट एकेडमी,भभुआ के बीच हुआ जिसमें कैमूर क्रिकेट क्लब ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 139 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। कैमूर क्रिकेट क्लब की ओर से आसिफ ने छह और मंजीत ने तीन विकेट चटकाये।
शनिवार की सुबह कैमूर क्रिकेट क्लब के कप्तान सौरव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी कैमूर क्रिकेट क्लब के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 5.3 ओवरो में ही 42 रनों साझेदारी की।
सलामी बल्लेबाज उत्सव आनंद (13 गेंद 15 रन) के आउट होने के बाद प्रदीप यादव ने 48 गेंद में 47 रन, विनय ने 45 गेंद में 47 रन, मो.फैसल ने 23 गेंद में 40 रन, आसिफ अहमद ने 20 गेंद में 26 रन और नंदकिशोर ने 19 गेंद में 19 रन बना कर टीम का स्कोर 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 231 रन पहुंचाया।
कैमूर क्रिकेट एकेडमी के सभी गेंदबाज आज काफी खर्चीले साबित हुए। अपूर्व ने 2, आर्यन पटेल ने 1, धीरज ने 1, हरिओम ने 1, अंकित ने 1 व प्रियांशु ने 1 विकेट चटकाये।
232 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में नजर आये और आसिफ और मंजीत की शानदार गेंदबाजी के आगे 92 रन पर ही ढ़ेर हो गये।
शाद आलम ने 30 गेंद में 29 रन और अंकित ने 23 गेंद 18 रन बनाये। गेंदबाजी में कैमूर क्रिकेट क्लब के आसिफ ने 6 ओवरो में 21 रन देकर 6 विकेट, मंजीत ने 5.3 ओवरो में 18 रन देकर 3 विकेट और सौरभ ने 1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आसिफ अहमद को शानदार गेंदबाजी के लिए स्टेट प्लेयर दिलीप पटेल ने प्रदान किया। मैच की अंपायरिंग मो. जाहिद और अनुभव सिंह ने तथा स्कोरिंग दिव्यांशु सिह व सोनल दूबे ने किया।






- Hero Asia Cup 2025 : ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची बक्सर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी
- South Africa vs Australia 1st ODI 2025 केशव महाराज का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2025: पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान
- एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2025: रश्मिका सहगल को स्वर्ण
- पटना फुटबॉल लीग: दानापुर यूनाइटेड और सिविल ऑडिट आरसी जीते
- वनडे महिला विश्व कप 2025: रेणुका ठाकुर भारतीय टीम में शामिल, शेफाली वर्मा बाहर
- एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित, शुभमन गिल बने उपकप्तान
- धनबाद जिला गतका चैंपियनशिप : धनबाद पब्लिक स्कूल हिरक ब्रांच चैंपियन