पटना। रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आगामी नौ से 12 जून तक राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में नौवीं सीनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में रग्बी इंडिया के द्वारा सभी संबंधित यूनिटों को पत्र भेज दिया गया है।
पत्र में कहा गया है कि टीमों का आगमन 8 जून को होगा जबकि 13 जून की सुबह से टीमों का जाना शुरू होगा।
खिलाड़ियों को यह हिदायत दी गई है कि सभी खिलाड़ी कोरोना टीका के डबल डोज के साथ-साथ 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर रिपोर्ट देना होगा। रिपोर्ट क्यूआर कोड वाला होना चाहिए
पुरुष टीम में ज्यादा से ज्यादा 28 और महिला टीम में ज्यादा से ज्यादा 27 प्लेयर होने चाहिए। वैसे खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकते हैं जिनका जन्म 2006 या उसके बाद हुआ है।
रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार इसके पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफल और शानदार आयोजन करा चुका है।