बेगूसराय। आदर्श पराशर (चार विकेट) और राम सुरेश सुरी (78 रन) के बेहतरीन खेल के दम पर अपना विजय अभियान जारी रखते हुए समस्तीपुर ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में खगड़िया को तीन विकेट से पराजित किया। समस्तीपुर के आदर्श पराशर मैन ऑफ द मैच बने।
इस जीत के साथ समस्तीपुर सेंट्रल जोन की अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। उसने अपने सभी चार मैच खेल कर 8 अंक हासिल किये हैं। इस ग्रुप का एक मात्र लीग मैच बेगूसराय व खगड़िया का बचा हुआ है। इन दोनों के 4-4 अंक हैं। इस तरह से इस जोन का चैंपियन समस्तीपुर टीम होगा।
बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस खगड़िया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये। जवाब में समस्तीपुर की टीम 46.3 ओवर में 7 विकेट पर 195 रन ही बना सकी।
मैचों का लेखा-जोखा
खगड़िया की बैटिंग : 43 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट
प्रतीक वत्स ने 97 गेंदों में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 74 रन की पारी खेली
विश्वजीत गोपाला ने 19 रन बनाये
कुंदन निषाद ने 76 गेंद में 6 चौका की मदद से 42 रन बनाये
कुमार स्वप्रिय ने 20 रन की पारी खेली
गोलू कुमार मिश्रा ने 11 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने
समस्तीपुर की बॉलिंग
कुणाल मणि ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आदर्श पराशर ने 38 रन देकर 4 विकेट चटकाये
सुमन कुमार ने 37 रन देकर 1 विकेट झटके
मो अफजल ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये
दलेश्वर चंदन ने 31 रन देकर दो विकेट लिये
समस्तीपुर की बैटिंग
राम सुरेश सूरी ने 127 गेंद में 8 चौका की मदद से नाबाद 78 रन बनाये
आर अंकुर ने 25 गेंद में 32 रन बनाये
आदर्श पराशर ने 28 रन की पारी खेली
कुणाल मिण ने 14 रन बनाये
दलेश्वर चंदन ने नाबाद 9 रन बनाये
खगड़िया की बॉलिंग
कुंदन निषाद ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाये
आनंद कुमार ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये
सुमित कुमार ने 42 रन देकर 1 विकेट झटके
सचिन तोमर ने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच & बेस्ट बॉलर: आदर्श पराशर
बेस्ट बैट्समैन : प्रतीक वत्स






- एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 भारतीय महिला टीम को तीसरा स्थान
- हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 झारखंड लगातार सातवीं बार फाइनल में
- एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 : भारत के रमेश बुधियाल ने रचा इतिहास
- एशियाई अंडर-19 मुक्केबाजी चैंपियनशिप: निशा और मुस्कान को स्वर्ण
- गया जिला क्रिकेट संघ पर BCA लोकपाल का कड़ा एक्शन
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि