पटना। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी सत्र- 2022- 23 के अंतर्गत खेले गए मैच में सीमांचल जोन में पूर्णिया ने कटिहार को 34 रन से, शाहाबाद जोन पर कैमूर ने रोहतास को 113 रन से हराया।
सीमांचल जोन :-
मैच स्थल:- ग्रीन वैली पूर्णिया
बल्लेबाजी पूर्णिया :-207/10 निर्धारित ओवर (40)
श्रमण 64 रन और विजय भारती 41 रन।
गेंदबाजी कटिहार:-
आकाश को तीन विकेट और पीटर मारडी ने दो विकेट चटकाए।
बल्लेबाजी कटिहार:- 173/09
ओवर:- (40)
मोहम्मद खालिद 78 रन और अभिषेक कुमार 53 रन।
गेंदबाजी पूर्णिया:-
सी सिरसा के 3 विकेट और सैफ व भास्कर दुबे को दो-दो विकेट।
शाहाबाद जोन :-
मैच स्थल:- जगजीवन स्टेडियम भाभुआ
बल्लेबाजी कैमूर:-254/10
ओवर :- (49.1)
गुपिल राय 105 रन।
गेंदबाजी रोहतास :-
ओंकार सिंह 3 विकेट, दीपक और कुमार सूरी को दो-दो विकेट हासिल हुई।
बल्लेबाजी रोहतास:- 141/10 (49)
सौरभ कुमार 26 रन।
गेंदबाजी कैमूर:-
धनेश चौहान और मोहम्मद परवेज ने तीन-तीन विकेट चटकाए।