देवघर। सात अप्रैल को देवघर प्रीमियर लीग क्रिकेट (डीपीएल) का शानदार तरीके से शुभारंभ किया जाएगा। बुधवार को केके एन स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ के कमेटी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया। संघ के सचिव विजय झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीपीएल से जुड़ी सभी तैयारियां को लेकर चर्चा हुई। इस साल डीपीएल के आयोजन को शानदार तरीके से करने पर राय मशवरा की गई। इस बार सभी मुकाबले का सीधा प्रसारण कराने के निर्णय लिया गया। इससे खेल प्रेमी घर बैठे या अपने कार्यक्षेत्र में भी मैदान पर लगने वाले चौके-छक्के का आंनद उठा सकेंगे। वहीं स्टेडियम में एलईडी भी लगाया जाएगा। जिसके माध्मय से प्रचार प्रसार किया जाएगा। शहर के विभिन्न चौक पर बैनर पोस्टर भी लगाया जाएगा। फाइनल मैच दूधिया प्रकाश में खेलाए जाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। हालांकि इस पर कोई निर्णय अंतिम रूप से नहीं लिया गया है।