जहानाबाद। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पाटिलपुत्र जोन में जहानाबाद ने पटना को हरा कर लगातार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ जहानाबाद पाटलिपुत्र जोन में टॉप पर रही। वैशाली ने तीन मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ चार अंक हासिल किये है। पटना और अरवल का खाता अभी नहीं खुला है। दोनों के बीच मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा।
सुबह मैच देरी से शुरू होने के कारण अंपायर और रेफरी की सहमति से मैच को 45-45 ओवर का खेला गया।
जहानाबाद के कप्तान सूरज राठौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना ने 44.5 ओवरों में 259 रन बना कर ऑल आउट हो गई। 260 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहानाबाद की शुरुआत काफी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज रजनीश कुमार (47) और दिशांत मिश्रा (35) ने 67 तेज रन जोड़े। इनके बाद इनफॉर्म बल्लेबाज हिमांशु शर्मा ने टूर्नामेंट का दूसरा नाबाद अर्धशतक (73) जड़ा और गौतम शर्मा के नाबाद 35 रन के साथ अपने टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। हिमांशु शर्मा को लगातार दूसरी बार मैच रेफरी प्रकाश रंजन सिंह ने मैन ऑफ द मैच चुना। कल का मैच अरवल और पटना के बीच में सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच का लेखा जोखा
पटना की बैटिंग : 44.5 ओवर में 259 रन पर ऑल आउट
राजीव कुमार ने 13 रन बनाये
कप्तान कुमार मृदुल ने 55 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 55 रन की पारी खेली
रिषभ राकेश ने 32 गेंद में 2 चौका की मदद से 15 रन की पारी खेली
श्लोक ने 72 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली
यशस्वी शुक्ला ने 37 गेंद में 5 चौका की मदद से 34 रन बनाये
विवेक कुमार ने 13 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 24 रन बनाये
सूरज कश्यप ने 3 रन बनाये
कमलेश कुमार सिंह और अभिनव सिंह खाता नहीं खोल सके
अभिषेक कुमार सिंह ने 1 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 26 रन बनाये
जहानाबाद की बॉलिंग
गौतम ने 45 रन देकर 2 विकेट चटकाये
सूरज राठौर ने 40 रन देकर 1 विकेट लिये
शशि शेखर ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाये
कुंदन ने 46 रन देकर 2 विकेट चटकाये
कुमार श्रेय ने 54 रन देकर 1 विकेट चटकाये
जहानाबाद की बैटिंग : 43.1 ओवर में 6 विकेट पर 260 रन
दिशांत मिश्रा ने 28 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 35 रन बनाये
रजनीश कुमार ने 55 गेंद में 8 चौका की मदद से 47 रन की पारी खेली
हिमांशु शर्मा ने 86 गेंद में 7 चौका की मदद से 73 रन की पारी खेली
कुमार श्रेय ने 18 गेंद में 14 रन की पारी खेली
जतीन कुमार ने 19 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 28 रन बनाये
गौतम कुमार ने 37 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 35 रन बनाये
अतिरिक्त से 23 रन बने
पटना की बॉलिंग
सूरज कश्यप की 54 रन देकर 1 विकेट चटकाये
कमलेश कुमार सिंह ने 42 रन देकर 3 विकेट चटकाये
अभिनव सिंह ने 47 रन देकर 1 विकेट चटकाये
श्लोक ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर : हिमांशु शर्मा (जहानाबाद)
बेस्ट बॉलर : कमलेश कुमार सिंह (पटना)






- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन

- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन

- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न

- अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-14 बालक फुटबॉल : भागलपुर, मुंगेर, दरभंगा, पूर्णिया और कोसी जीते

- झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप : 21 स्वर्ण पदक के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन

- राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 18 नवंबर से
