गया। रोहित सिंह (चार विकेट) की शानदार बॉलिंग रंजन राज ( 96 रन, 82 गेंद, 17 चौका, 1छक्का) व मंगल महरौर (61 रन, 59 गेंद, 9 चौका, 1 छक्का) की बेहतरीन बैटिंग के दम पर गया ने नवादा को हरा कर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन में अपना विजय अभियान जारी रखा। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर गया के रंजन राज ने 3 मैचों में अबतक 240 रन बना चुके हैं।
गया के गया कॉलेज खेल परिसर में खेले गए मैच में टॉस गया ने जीता और नवादा को बैटिंग का न्योता दिया। नवादा की टीम 42 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ मगध जोन में गया की टीम टॉप पर रही। यह मैच मगध जोन का अंतिम लीग मैच था। रोहित सिंह ने मगध जोन में पहली हैट्रिक सहित चार विकेट लिये। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के संजय सिंह चुन्नू, पुलस्कर सिंह, प्रियंकर कुमार, अशोक यादव, रजनीकांत, अमर सिंह, नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद और मगध जोन के पर्यवेक्षक केपी चौहान मौजूद थे। अंपायर की भूमिका में वैशाली के जितेंद्र कुमार राय और गोपालगंज के राजेश कुमार थे स्कोरर की भूमिका रजनीकांत और ऑनलाइन स्कोरर नंदलाल कुमार थे।



मैच का लेखा जोखा
नवादा की बैटिंग : 42 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट
रितिक राजेश 68 गेंद में 6 छक्का व 1 छक्का की मदद से 64 रन बनाये
दीपक कुमार ने 6 रन बनाये
अरसलान सईद ने 16,कुमार आशुतोष ने 13 रन की पारी खेली
सुमन सौरभ ने 14 गेंद में 12 रन की पारी खेली
विवेक रंजन ने 15 रन की पारी खेली
प्रमोद कुमार यादव ने 10 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने

गया की गेंदबाजी
निक्कू ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाये
गौरव कुमार ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये
रोहित सिंह ने 31 रन देकर 4 विकेट चटकाये
आशुतोष अमन ने 20 रन देकर 1 विकेट लिये
राजू पांडेय ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये
गया की बैटिंग : 23.2 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन
मंगल महरौर ने 59 गेंद में 9 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 61 रन बनाये
रंजन राज ने 82 गेंद में 17 चौका व 1 छक्का की मदद से 96 रन की पारी खेली
नवादा की बॉलिंग
प्रमोद कुमार यादव ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर : रंजन राज
बेस्ट बॉलर : रोहित सिंह






- विजय हजारे ट्रॉफी: विदर्भ और पंजाब का दमदार प्रदर्शन

- फैज मेमोरियल क्रिकेट : बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी फाइनल में

- महामना हॉकी गोल्ड कप 2026 के शुभंकर का अनावरण

- रांची में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली शतरंज एवं साइक्लिंग प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

- सीवान जिला क्रिकेट लीग में दानिश और बब्लू एकेडमी ने दर्ज की शानदार जीत

- संजय त्रिवेदी स्मृति बॉल बैडमिंटन में बेगूसराय का जलवा

- पूर्णिया सब जूनियर क्रिकेट लीग में ब्रह्मोस 10 विकेट से जीता

- शिवहर जिला क्रिकेट लीग में भारती क्रिकेट क्लब जीता
