बेगूसराय। मुरारी (100 रन), भारत कुमार (75 रन) , सरवन अर्क (नाबाद 64 रन) और सत्येंद्र सिंह की शानदार बैटिंग और रोहन कुमार सिंह (5 विकेट) की बेहतरीन बॉलिंग के दम पर बेगूसराय ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सहरसा को हरा कर अपना सुहाना सफर जारी रखा। बेगूसराय ने सहरसा को 239 रनों के भारी अंतर से पराजित किया।
टॉस बेगूसराय ने जीता और पहले बैटिंग करते हुह 50 ओवर में चार विकेट पर 346 रन बनाये। जवाब में सहरसा की टीम 19.3 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का अवार्ड रोहन कुमार सिंह को दिया गया। मुरारी बेस्ट बैटर हुआ। रोहन कुमार सिंह ने पिछले मैच में दोहरा शतक जमाया था।
मैच का लेखा जोखा
बेगूसराय की बैटिंग : 50 ओवर में चार विकेट पर 346 रन
मुरारी ने 111 गेंद में 13 चौका व 1 छक्का की मदद से 100 रन बनाये
विक्रांत सिंह ने 27 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 24 रन की पारी खेली
रोहन कुमार सिंह इस बार खाता नहीं खोल सके
भारत कुमार ने 87 गेंद में 12 चौका की मदद से 75 रन बनाये
सरवन अर्क ने 51 गेंद में 7 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 64 रन बनाये
सत्येंद्र सिंह ने 25 गेंद में 7 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 28 रन बने
सहरसा की बॉलिंग
न्यूटन कुमार ने 49 रन देकर 1विकेट चटकाये
पुरुस्कर कुमार झा ने 70 रन देकर 2 विकेट लिये
सहरसा की बैटिंग : 19.3 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट
सत्यम कुमार ने 10 रन की पारी खेली
मोहित आनंद ने 12 गेंद में 10 रन बनाये
अनिकेत सिंह ने 36 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 33 रन बनाये
तुषार सिन्हा ने 19 गेंद में 7 चौका की मदद से 29 रन बनाये
मो जफर इमाम ने 10 गेंद में 2 चौका की मदद से 10 रन बनाये
बेगूसराय की बॉलिंग
बैटिंग की कमी रोहन ने बॉलिंग में पूरी की, 60 रन देकर पांच विकेट चटकाये
विनीत सिंह ने 34 रन देकर 2 विकेट झटके
आदित्य सोनी ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाये
मो इम्तियाज आलम ने बिना कोई रन दिये 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर : रोहन कुमार सिंह
बेस्ट बैट्समैन : मुरारी
- सीए अनुज कुमार मैत्री कप Cricket Tournament में खगड़िया की टीम जीती
- बिहार में दिखेगा साइकिलिंग का जलवा, नेशनल स्कूल गेम्स Road Cycling 22 जनवरी से
- Vaishali District Cricket League में विजय स्पोट्र्स की टीम जीती
- नसीब स्पोट्र्स एकेडमी में शुरू हुआ युगल Tennis टूर्नामेंट, अखलाकूर व आदिल की जोड़ी जीती
- गुरुकुल डिग्री कॉलेज Sitamarhi District Cricket League के सेमीफाइनल में
- एकदिवसीय Softball प्रतियोगिता : सुशील कुमार मोदी स्मृति इलेवन व प्रेमलता स्मृति इलेवन चैंपियन
- बिहार अंडर-19 School softball team घोषित, श्रेया रमेश व आदित्य को कमान
- रेखा राय मेमोरियल Patna Junior Division Football League में टाउन क्लब, पटना विजयी