भागलपुर। प्रणय प्रसाद (छह विकेट) और नीरज शर्मा ( 55 रन) के बेहतरीन खेल की बदौलत लखीसराय ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के मैच में बांका को 6 विकेट से हराया।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस बांका ने जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। लखीसराय के गेंदबाजों के आगे राघवेंद्र प्रताप, मनीष झा और कुणाल शानू के अलावा बांका के सभी बल्लेबाजों फेल साबित हुए और पूरी टीम 33 ओवर में मात्र 92 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में लखीसराय ने ओवर में चार विकेट पर 93 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
बांका की बैटिंग : 33 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट
राघवेंद्र प्रताप से 22 गेंद में 1 चौका 1 छक्का की मदद से 14 रन बनाये
अविनाश चंद्रवंशी ने 9 रन की पारी खेली
मनीष झा ने 65 गेंदों में 3 चौका की मदद से 32 रन बनाये
कुणाल शानू ने 28 गेंदों में 12 रन की पारी खेली
लखीसराय की बॉलिंग
अमन राज ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये
प्रणय प्रसाद ने 17 रन देकर 6 विकेट चटकाये
रवि सिंह ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाये
लखीसराय बैटिंग : 26 ओवर में चार विकेट 93 रन
नीरज शर्मा ने 74 गेंद में 7 चौका की मदद से 55 रन की पारी खेली
रवि सिंह ने 20 गेंदों में 11 रन बनाये
रवि राज ने 34 गेंदों मं 1 चौका की मदद से 11 रन बनाये
सुदर्शन कुमार सिंह ने 13 गेंद में 7 रन की पारी खेली
बांका की बॉलिंग
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 43 रन देकर 1 विकेट चटकाये
दीप कुमार ने 7 रन देकर 1 विकेट लिये
हिमांशु सिंह ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अंबे प्रसाद ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : प्रणय प्रसाद (लखीसराय)
बेस्ट बैट्समैन नीरज शर्मा (लखीसराय)
बेस्ट बॉलर : प्रणय प्रसाद (लखीसराय)