लखीसराय। आगामी 17 अप्रैल से लखीसराय में अंडर- 23 शहीद विपिन रावत मेमोरियल जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को 15000 रुपए और उपविजेता को 10000 नकद राशि दी जायेगी। नकद पुरस्कार के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने के अंतिम तिथि 8 अप्रैल है। टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता Gaurav Kumar और राजेश मेहता ने यह जानकारी दी है।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।