मैड्रिड। बार्सिलोना ने रियाल मैड्रिड को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हार का क्रम तोड़ने के साथ स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताब की अपनी उम्मीदें भी जीवंत रखी।
लियोनेल मेसी के बिना अपना पहला सत्र खेल रहे बार्सिलोना को रियाल मैड्रिड से लगातार पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यह 2019 के बाद रियाल मैड्रिड के खिलाफ उसकी पहली जीत है।
बार्सिलोना की जीत में पियरे एमरिक औबामेयांग ने दो जबकि रोनाल्ड आरुजो और फेरान टोरेस ने एक – एक गोल किया।
इस जीत से बार्सिलोना लीग में शीर्ष पर चल रहे रियाल मैड्रिड से अब 12 अंक पीछे है। अभी नौ दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं।
बार्सिलोना के चौथे स्थान की टीम एटलेटिको मैड्रिड के बराबर अंक हैं। वह दूसरे स्थान की टीम सेविला से तीन अंक पीछे है जिसने रियाल सोसिदाद के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रॉ खेला था।
फुटबॉल : मोनाको ने पीएसजी को 3-0 से हराया
पेरिस। चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में रीयाल मैड्रिड से हार झेलने के बाद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रविवार को मोनाको के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।
मोनाको की तरफ से विसाम बेन येडेर ने दो गोल किये जबकि कई स्टार खिलाड़ियों से सजी पीएसजी की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी। मोनाको की लीग1 में पीएसजी के खिलाफ 1999 के बाद यह सबसे बड़ी जीत है।
इस हार के बावजूद पीएसजी लीग1 में अब भी 12 अंक की बढ़त से शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद मार्सेली का नंबर आता है जिसने एक अन्य मैच में नीस को 2-1 से हराया।
पीएसजी फ्रांसीसी लीग में सेंट एटिनी के 10 खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने की कवायद में है।
मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल एफए कप के सेमीफाइनल में
लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की प्रतिद्वंद्वी टीम मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल ने रविवार को एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां वे आमने सामने होंगी।
सिटी ने क्वार्टर फाइनल में साउथम्पटन को 4-1 से हराया तो लिवरपूल ने दूसरी श्रेणी की लीग में खेलने वाली टीम नॉटिंघम फॉरेस्ट को 1-0 से पराजित किया।
इसका मतलब होगा कि अगले महीने ये दोनों टीम एक सप्ताह के अंदर दो बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। इन दोनों के बीच 10 अप्रैल को ईपीएल का मैच खेला जाएगा जबकि 16-17 अप्रैल के सप्ताहांत में एफए कप का सेमीफाइनल होगा।
एफए कप का दूसरा सेमीफाइनल चेल्सी और क्रिस्टल पैलेस के बीच खेला जाएगा। क्रिस्टल पैलेस ने रविवार को एवर्टन को 4-0 से हराकर 2016 के बाद पहली बार अंतिम चार में जगह बनायी। चेल्सी ने शनिवार को मिडिलेसबोरोग को 2-0 से हराया था।