पटना। सिरसा (हरियाणा) में आगामी 20 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाली 50वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि टीम शुक्रवार को रवाना होगी। टीम की घोषणा नवादा में चले प्रशिक्षण शिविर के बाद की गई है। टीम को नवादा जिला संघ के सचिव आरपी साहू, अनुज कुमार, पंकज कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद ने शुभकामना दी है।
टीम इस प्रकार है
संजीव कुमार, संजीत कुमार, आलोक कुमार, मुन्ना कुमार (सभी पटना), कुंदन कुमार, कुणाल कुमार, अमित कुमार, दीपक प्रकाश तिवारी, सौरभ कुमार (बेगूसराय), श्यामसुंदर कुमार, अमन कुमार, सुमन कुमार (नवादा), अंकित कुमार, मनींद्र कुमार (भोजपुर), अभिषेक कुमार (सारण), कनक कुमार (कप्तान,बिहार पुलिस), नीतीश राज (जहानाबाद)।
टीम कोच-संतोष कुमार वर्मा (नवादा), टीम मैनेजर-मो इमरान (पटना)।
- क्रिक क्रैश क्लब अंडर-14 Cricket Tournament 12 फरवरी से
- नीरज झा मेमोरियल अनुमंडलस्तरीय इनामी Cricket Tournament 14 फरवरी से मधुबनी में
- Madhubani District Cricket Association की कार्यकारिणी में लिये गए कई फैसले
- जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग में कुमार शुभम का लगातार तीसरा अर्धशतक
- Bihar Cabinet Meeting : दो वर्ल्ड कप आयोजन के लिए राशि स्वीकृत, बनेगा खेल निदेशालय
- 38th National Games, Uttarakhand : झारखंड के राना प्रताप ने 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में जीता कांस्य
- Katihar District A Division Cricket League में व्हाइट इलेवन की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League का शानदार आगाज, आइडियल एकेडमी विजयी