मोतिहारी। स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने संवादाता-सम्मेलन के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि बीसीए के द्वारा 25 मार्च से हेमन ट्रॉफी कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। परिस्थिति को देखते हुए तत्काल रविवार से जिला क्रिकेट लीग को स्थगित करके हेमन ट्रॉफी के लिए पू.च टीम पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्रिकेट लीग पूरा नही होने के कारण ओपन ट्रायल कराकर चयनकर्ता 50 खिलाड़ी को चुनेंगे और लीग मैच में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर 10 खिलाड़ी और चुने जाएंगे। कुल चयनित 60 खिलाड़ियों से 5 टीम बनाकर उनमें लीग मैच कराया जाएगा। इन मैचों में प्रदर्शन का आधार मानकर कुल 16 खिलाड़ी पू.च.हेमन ट्रॉफी टीम के लिए चुने जाएंगे। 7 मार्च से तीन-दिवसीय ओपन ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही सचिव श्री गौतम ने जिलापदाधिकारी पू.च.शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को टर्फ विकेट बनाने के लिए 7 लाख रुपये मुहैया कराने के लिए आभार प्रकट किया।




