पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-25 डेज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 17 मार्च से एक मई के बीच खेला जायेगा। भाग लेने वाली सभी टीमों को नौ ग्रुपों में बांटा गया। 8 ग्रुप एलीट और 1 प्लेट ग्रुप है।
एलीट ए ग्रुप के मैच पुडुचेरी, बी के मैच सूरत, सी के मैच तिरुअनंतपुरम, डी के मैच इंदौर, ई के मैच राजकोट, एफ के मैच बेंगलुरु, जी के मैच गोवा और एच के मैच दिल्ली में खेले जायेंगे। प्लेट ग्रुप के मुकाबले कटक में होंगे।
इस तरह से टीमों का बंटवारा।
एलीट ए : मुंबई, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, मणिपुर।
एलीट बी : बड़ोदरा, सौराष्ट्र, राजस्थान, बिहार।
एलीट सी : मध्यप्रदेश, हैदराबाद, झारखंड, ओड़िशा।
एलीट डी : विदर्भ, महाराष्ट्र, रेलवे, चंडीगढ़।
एलीट ई : गुजरात, असम, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी।
एलीट एफ : उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा।
एलीट जी : कर्नाटक, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा।
एलीट एच : पंजाब, बंगाल, जे एंड के, त्रिपुरा।
प्लेट ग्रुप : नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश