मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने फ्रेंड्स इलेवन को 7 विकेट से हरा दिया।
बुधवार को खेले गए मैच में फ्रेंड्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 95 रन ही बनाए। आदित्य ने 15 एवं अमान मंसूरी ने 22 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अभिषेक ने 4 विकेट,गौतम ने 1,राहुल ने 1,देवांग ने 1 एवं अरविंद ने भी 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने 15 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत के लिए 98 रन बना लिए।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी की तरफ प्रियांशु ने नाबाद 34,शुभम ने 31 एवं अमन ने 12 रन अपने टीम के लिए बनाएं।
गेंदबाजी में फ्रेंड्स इलेवन की तरफ से नीतीश,अमित एवं रवि शंकर ने एक एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक को दिया गया।
अंपायर की भूमिका में सचिन कुमार एवं मनोज कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में आर्यन एवं मुरारी थे।





Also Read :ओमनी Kaimur District Cricket League में कंबाइंड सीसी जीता