जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने विजन क्लासेज को 6 विकेट से हराया। सुबह टॉस जीतकर इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान गौरव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन क्लासेज की शुरुआत अच्छी नही रही और पारी के पहले ही ओवर में विजन क्लासेज ने 2 विकेट खो दिया। उसके बाद सोनू कुमार के ( 50 ) अर्धशतक और आयुष पटेल (26), विवेकानंद (21) के उपयोगी पारी के बदौलत विजन क्लासेज 133 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।
विजन क्लासेज की पूरी टीम 33 ओवर में 133 रन के बना ऑल आउट हो गई। इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सौरव, गौरव, अनय ने 2-2 विकेट हासिल किया।
133 रन पीछा करते हुए इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने मात्र 21.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पे लक्ष्य को हासिल कर लिया और जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
इमर्जिंग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सौरभ कुमार ने नाबाद ( 64 ) अर्धशतक और ऋषभ श्रीवास्तव ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। विजन क्लासेज की तरफ से पीयूष कुमार, पीयूष नंदन, आयुष पटेल और सोनू कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
सौरव कुमार को उनके बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अयोजन समिति के सदस्य आशु ने मैन ऑफ द मैच दिया।
लीग का दूसरा सेमीफाइनल यंग ब्वॉयज और आरएससीसी हुलासगंज के बीच में बिहार सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा जारी कोरोना के सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।


