केपटाउन। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन पहली पारी में 223 रन पर सिमट गयी। कप्तान विराट कोहली ने 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिये कागिसो रबाडा ने चार और मार्को जेनसन ने तीन विकेट झटके। डुआने ओलिवर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने एक एक विकेट झटका।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।