शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में साहेब खान के शानदार अर्धशतक से ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने यंग स्टार क्रिकेट क्लब को 87 रनों से हराया।
आज सुबह यंग स्टार के कप्तान ने टॉस जीत कर ब्लॉक क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। साहेब खान ने 6 छक्के एवं 8 चौके की मदद से शानदार 75 रनों की पारी खेली। कप्तान पुष्प शेखर ने 26 और केशव ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली। ब्लॉक क्रिकेट क्लब द्वारा बनाए गए कुल 170 रनों का पीछा करने उतरी यंग स्टार की पूरी टीम 83 रनों पर सिमट गई और ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने यह मैच 87 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए साहेब खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्लब सदस्य सरोज कुमार जी द्वारा दिया गया।
इससे पहले आज सुबह बिहार क्रिकेट संघ के जाने माने पिच क्यूरेटर राजीव नंदन जी का आगमन हुआ। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार द्वारा राजीव नंदन को शॉल, मोमेंटो एवं नये वर्ष की डायरी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह एवं बिहार क्रिकेट संघ के प्रशासनिक कार्यों की देखरेख कर रहे कौशल किशोर तिवारी भी मौजूद थे। कल इस लीग का अगला मैच न्यू स्टार क्रिकेट क्लब एवं यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।