पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला कोरोना को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के कारण रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव और सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि यह फैसला संघ की कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों राज मिल्क एफसी और बिहार रेजिमेंट सेंटर (बीआरसी) को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस लीग का पुरस्कार वितरण गुरुवार को 2.30 बजे आम्रपाली बैंक्वेट्स, सोन भवन, (स्काडा बिजनेस सेंटर), आर ब्लॉक पटना, में किया जायेगा। गौरतलब है कि राज मिल्क एफसी ने जीएसी और बीआरसी ने पार्क माउंट को हरा इस लीग के फाइनल में प्रवेश किया था।


